सोलन (दाड़लाघाट), 20 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल के पुलिस थाना दाड़लाघाट में दर्ज FIR संख्या 69/25 दिनांक 01-10-2025, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत चोरी के मामले में पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गत 01 अक्टूबर 2025 को दाड़लाघाट निवासी अमरदीप ने पुलिस थाना दाड़लाघाट में शिकायत दर्ज करवाई थी कि दाड़लाघाट में स्थित उनकी दुकान “फैशन पॉइंट” को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी का निशाना बनाया गया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि 30-09-2025 की शाम को वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो दुकान का साइड शीशा टूटा हुआ था और दुकान के अंदर से नोटों के हार/गले तथा नकदी चोरी हो चुकी थी।
चोरी की यह वारदात 30-09-2025/01-10-2025 की रात को अंजाम दी गई, जिसमें करीब ₹20,000 से ₹25,000 की संपत्ति चोरी होने का अनुमान है। इस पर पुलिस थाना दाड़लाघाट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान दाड़लाघाट पुलिस टीम ने दुकान और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज सहित अन्य तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। CCTV फुटेज में एक महिला दुकान के अंदर चोरी करते हुए दिखाई दी, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा उसकी पहचान कर तलाश शुरू की गई।

CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले में संलिप्त आरोपी महिला मुस्कान (22 वर्ष), पुत्री श्री प्रेम सिंह, निवासी गांव जरेहड़, बिहाल, डाकखाना कटराई, तहसील व जिला कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) को दिनांक 19-01-2026 को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी महिला को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी










