शिमला, 20 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी पंचायत चुनावों के लिए पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरने का आह्वान किया है।
उन्होंने सरकार द्वारा 30 अप्रैल से पहले पंचायत चुनाव करवाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतांत्रिक व्यवस्था का सम्मान किया है।
विनय कुमार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पंचायत चुनावों में ऐसे उम्मीदवारों को उतारा जाए और उनका समर्थन किया जाए जो कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हों। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि यही चुनाव किसी भी राजनीतिक दल की विचारधारा को जमीनी स्तर पर मजबूत करते हैं।

उन्होंने मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने और योजना को कमजोर करने के प्रयासों के खिलाफ कांग्रेस के ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ को और तेज करने का आह्वान किया। साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मनरेगा से जुड़े लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों और इससे हो रहे नुकसान के बारे में जागरूक करें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने मनरेगा की जगह बीवी जी राम जी योजना शुरू कर ग्राम पंचायतों के उस बहुआयामी कानून को कमजोर कर दिया है, जिसके तहत ग्रामीण विकास के साथ-साथ ग्रामीणों को उनके घर-द्वार रोजगार मिल रहा था।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने अधिकतर अधिकार अपने हाथ में लेकर पंचायतों को कमजोर किया है।
विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों में मनरेगा एक बड़ा मुद्दा रहेगा और इसके लिए भाजपा को जनता के सामने जवाब देना पड़ेगा।










