बद्दी, 20 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेश भर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत दिनांक 19 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत Zero Fatality Solution को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को पुलिस थाना मानपुरा, बद्दी द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत पिक-अप यूनियन मानपुरा में सार्वजनिक परिवहन वाहनों के चालकों के लिए एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों एवं आम नागरिकों की आंखों की जांच कर उन्हें सुरक्षित वाहन चलाने के प्रति जागरूक करना है, क्योंकि स्पष्ट दृष्टि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

शिविर में सार्वजनिक परिवहन वाहनों के चालकों के साथ-साथ अन्य नागरिकों ने भी भाग लिया और निःशुल्क नेत्र परीक्षण की सुविधा का लाभ उठाया।

बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।










