/विद्यालय भवनों का लोकार्पण।

विद्यालय भवनों का लोकार्पण।

नालागढ़ 20 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/वर्मा

दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी ने लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिल्लावाली लुबाना एवं डोगरावालां के नए भवनों का लोकार्पण किया।

बिल्लावाली लुबाना में 30 लाख रुपये से बने तीन कक्षों तथा डोगरावालां में 70 लाख रुपये की लागत से बने दो मंजिला भवन का उद्घाटन किया गया।


विधायक ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सुदृढ़ अधोसंरचना आवश्यक है।

डोगरावालां विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण इसे भविष्य में अपग्रेड करने की मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।



उन्होंने बताया कि दोनों भवन पी एंड जी एवं राउंड टेबल संस्था के सहयोग से सीएसआर के तहत बनाए गए हैं।

उनके कार्यकाल में अब तक सीएसआर के माध्यम से लगभग 6.50 करोड़ रुपये से विभिन्न सरकारी विद्यालयों में भवन व सुविधाएं विकसित की गई हैं।



विधायक ने कहा कि अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों को प्राथमिकता के आधार पर अपग्रेड किया जाएगा।

साथ ही पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम, सीबीएसई पैटर्न और राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल जैसी योजनाओं से बच्चों को आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।


एंटी-ड्रग अभियान का उल्लेख करते हुए उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया और कहा कि शिक्षा ही समाज को सही दिशा देने का सशक्त माध्यम है।