/बद्दी पुलिस की कार्रवाई: ताश से जुआ खेलते तीन व्यक्ति काबू, ₹5,400 नकद बरामद

बद्दी पुलिस की कार्रवाई: ताश से जुआ खेलते तीन व्यक्ति काबू, ₹5,400 नकद बरामद

बद्दी, 21 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्म

पुलिस थाना बरोटीवाला, पुलिस जिला बद्दी के अंतर्गत अवैध जुआ गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए तीन व्यक्तियों को काबू किया है।


पुलिस टीम ने PIDILITE कंपनी, भटौलीकलां के समीप सड़क किनारे सार्वजनिक स्थान पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान अजय साहनी निवासी गोपालगंज (बिहार), अमीरिका साहनी निवासी मोतिहारी (बिहार) तथा आकाश साहू निवासी झाँसी (उत्तर प्रदेश) को पैसे दांव पर लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।


तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल ₹5,400 नकद जुआ राशि बरामद की गई। इस संबंध में पुलिस थाना बरोटीवाला में जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।