बद्दी, 21 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
पुलिस जिला बद्दी की स्पेशल सेल-एक्स की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 10.220 किलोग्राम गांजा बरामद करने का दावा किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में एक आरोपी को काबू किया गया है।

इस बात की पुष्टी करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि आज स्पेशल सेल-एक्स की टीम ने लक्ष्मीनारायण कॉलोनी, गांव काठा (बद्दी) में कार्रवाई करते हुए अजूबाअली पुत्र जैनुदीव हुसैन, निवासी बिहार, को हिरासत में लिया।

आरोपी द्वारा अपने रिहायशी किराये के कमरे में गांजा छिपाकर रखा गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा तलाशी के दौरान आरोपी के कमरे से एक पैकेट बरामद हुआ, जिसमें कुल 10.220 किलोग्राम गांजा पाया गया।
इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना बद्दी में ND&PS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा यह पता लगाया जा रहा है कि गांजा कहां से लाया गया और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी।
मामले में आगे की जांच जारी है।








