नालागढ़ 20 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ़ के सहज योगी निवासी नजीबाबाद कांगड़ी हरिद्वार के सागर और उत्तर प्रदेश की शालू गत दिवस प्रणय सूत्र में बंध गए ।

मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर की पूर्व संध्या पर पर गणेश पूजा और भजन संध्या का भी आयोजन किया गया ।

सागर और पूजा को सभी सहज परिवार सदस्य और सगे संबंधियों ने बधाई दी है।

हिम नयन न्यूज़ परिवार भी नव विवाहित जोड़े के उज्वल भविष्य की कामना करता है ।








