ज्वाली (कांगड़ा) 23 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कोटला मंडल में आयोजित भाजपा संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती और अनुशासन ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से रणनीतिक बदलाव अपनाने और आवश्यकता पड़ने पर प्रभावशाली नेताओं को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया।
जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के तीन साल के कार्यकाल ने हिमाचल को विकास की दौड़ में पीछे धकेल दिया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार काम करने के बजाय पूर्व सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को बंद करने के लिए जानी जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में परिपक्वता और गंभीरता का अभाव है तथा पूरी सरकार आपसी खींचतान में उलझी हुई है।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








