अधिकांश का मौके पर समाधान।
नालागढ़( बद्दी) 25,जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल के दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी ने ग्राम पंचायत गुल्लरवाला के गांव कडूवाना का दौरा कर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनीं।

इस दौरान उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष के शीघ्र एवं स्थायी समाधान का आश्वासन दिया।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली और आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण को प्राथमिकता दे रही है।

कडूवाना गांव में पेयजल व सिंचाई समस्या के स्थायी समाधान के लिए जल शक्ति विभाग के माध्यम से लगभग 25 ट्यूबवेल स्वीकृत करवाने की प्रक्रिया जारी है।

बिजली व्यवस्था को लेकर जर्जर ट्रांसफार्मर व टूटे खंभों को शीघ्र बदलने के निर्देश दिए गए। दून विधानसभा क्षेत्र में बिजली सुधार कार्यों के लिए 39 करोड़ और नगर निगम क्षेत्र में 71 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
बद्दी नगर निगम में स्वच्छता व नागरिक सुविधाओं हेतु 5 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

साईं रोड विकास के लिए 11 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिनमें से 4 करोड़ की लागत से 40 फीट ऊंचे नए बिजली खंभे लगाए जाएंगे।

कडूवाना गांव के लिए 250 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने, बंद सिंचाई योजना को पुनः शुरू करने, पंप हाउस मरम्मत तथा सीएसआर के तहत 10 स्ट्रीट लाइट्स लगाने की घोषणा भी की गई।

विधायक ने सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि पंचायत के नाम होते ही कार्य शुरू करने तथा विद्यालयों में पंजाबी विषय शुरू करने का मामला सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।








