बद्दी 26 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
पुलिस जिला बद्दी ने अवैध जुआ, दड़ा-सट्टा एवं पर्ची-सट्टा गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर जुआ अधिनियम के तहत कुल 06 अभियोग दर्ज किए हैं।
इस दौरान पुलिस ने ₹10,500 नकद सहित सट्टा-संबंधी सामग्री बरामद की है।

जानकारी के अनुसार 25 जनवरी 2026 को पुलिस जिला बद्दी के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 05 अभियोग थाना बद्दी तथा 01 अभियोग थाना बरोटीवाला में दर्ज किया गया।
थाना बद्दी के अंतर्गत दर्ज मामलों में पुलिस टीमों ने दावत चौक, रेड लाइट चौक, एनआरआई चौक, वर्धमान चौक एवं भूपनगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की। इन मामलों में अबतार सिंह निवासी सीतलपुर (बद्दी), रोहित, इश्ताक अहमद, आफताब, सनोज कुमार, अमर एवं विनीत कुमार निवासी उत्तर प्रदेश को गोटियां व पर्ची-दड़ा सट्टा के माध्यम से आम जनता को जुआ खेलने के लिए उकसाते हुए काबू किया गया।
आरोपियों के कब्जे से ₹5,580 नकद, पर्ची-दड़ा सट्टा एवं अन्य सामग्री बरामद की गई। सभी के विरुद्ध धारा 13A-3-67 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।

वहीं थाना बरोटीवाला के अंतर्गत झाड़माजरी क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान प्रमोद कुमार निवासी कालका, जिला पंचकुला (हरियाणा) को पर्ची-दड़ा सट्टा का अवैध धंधा करते हुए गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से ₹4,920 नकद तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस संबंध में थाना बरोटीवाला में भी जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध जुआ व सट्टा गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।









