दून विधायक रामकुमार चौधरी रहे मुख्य अतिथि
नालागढ़ (बद्दी) 28 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी गत दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुरुमाजरा (चनाल माजरा) में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया।

विधायक ने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
इस दौरान विधायक ने किशनपुरा से हरिजन बस्ती तक लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बने संपर्क मार्ग का शुभारंभ किया तथा किशनपुरा में नया ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक इसके बाद वे मलपुर यूथ क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल हुए और आयोजकों को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।









