शिमला, 28 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा
हिमाचल राज्य में हवाई सेवाओं को सुदृढ़ करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश सरकार ने दिल्ली–शिमला तथा शिमला–धर्मशाला मार्गों पर नियमित हवाई सेवाओं के संचालन का निर्णय लिया है।
इन उड़ानों का संचालन सप्ताह भर किया जाएगा और इनके निरंतर संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष 31 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान सरकार पर्यटन क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। बेहतर हवाई संपर्क से पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा, यात्रा का समय घटेगा तथा पर्यटकों, व्यापारियों और आम जनता को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि शिमला और धर्मशाला के लिए विश्वसनीय हवाई सेवाएं प्रशासनिक कार्यों को मजबूती देंगी तथा आपात स्थितियों, प्राकृतिक आपदाओं और त्वरित मेडिकल इवैक्यूएशन में भी सहायक सिद्ध होंगी। सब्सिडी आधारित क्षेत्रीय हवाई संपर्क से दैनिक यात्रियों और पर्यटन गतिविधियों को लाभ मिलेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में संचालित तीन हवाई अड्डों के अतिरिक्त कई हेलीपैड उपलब्ध हैं। हाल ही में संजौली हेलीपोर्ट से चंडीगढ़ और रिकांगपियो के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की गई हैं। इसके अलावा संजौली–रामपुर–रिकांगपियो तथा संजौली–मनाली (सासे हेलीपैड) मार्गों पर भी शीघ्र हेलीकॉप्टर सेवाएं आरंभ की जाएंगी।
इन सेवाओं के लिए नागर विमानन महानिदेशालय को मानक संचालन प्रक्रिया की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं।









