/29 व 30 जनवरी को सोलन के कई क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित।

29 व 30 जनवरी को सोलन के कई क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित।

सोलन, 28 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/कमल चौहान

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड, सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव कार्य के दृष्टिगत 29 और 30 जनवरी 2026 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।


उन्होंने बताया कि दोनों दिन प्रातः 10:00 बजे से 10:30 बजे तक तथा सायं 5:00 बजे से 5:30 बजे तक, 33 के.वी. कथेड़ फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।


प्रभावित क्षेत्रों में मॉल रोड, अपर बाजार, पुराना उपायुक्त कार्यालय, आनंद कॉम्पलेक्स, न्यायालय परिसर, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, सन्नी साइड, विवांता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, पुस्तकालय, क्षेत्रीय अस्पताल व अस्पताल मार्ग, फ्लाई, बेल, जबलाटी, हॉटमिक्स क्षेत्र, सेवला, बरड़ बस्ती, तरनतारन, विनसम होटल, कोधारी, कोठी, बजरोल, शामती, ऑफिसर कॉलोनी, मिनी सचिवालय, लक्कड़ बाजार, गंज बाजार, शिल्ली मार्ग, मोहन कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी, हरि मंदिर क्षेत्र, राजगढ़ मार्ग, नगर निगम क्षेत्र, रेनॉल्ट शोरूम व आसपास का क्षेत्र, चौक बाजार, सर्कुलर रोड, पुराना बस अड्डा, सेंट ल्यूक्स, अम्बुशा होटल, चेस्टर हिल्स, अमित अपार्टमेंट, सुंदर सिनेमा, जौणाजी मार्ग, ठोडो मैदान क्षेत्र, जेबीटी मार्ग, नया बस अड्डा, घड़याल, शिरी, दयोली की सेर, पोकन, बाड़ा, आंजी सलूमणा, ब्लेसिंग हेल्थ केयर तथा डीआईसी कॉलोनी शामिल हैं।


वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।