/नंगल आयुषमान आरोग्य मंदिर द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।

नंगल आयुषमान आरोग्य मंदिर द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।

सोलन (नालागढ़), 29 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /नयना वर्मा

हिमाचल के आयुष विभाग के अंतर्गत आयुषमान आरोग्य मंदिर, नंगल द्वारा आज ग्राम घाड़ुआ प्लासडा में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक शिविर का नेतृत्व आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीतू ठाकुर ने किया।

शिविर के दौरान डॉ. नीतू ठाकुर द्वारा कुल 52 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि युवाओं को नशे के दलदल से बचाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने बताया कि आज के समय में नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी होने के बावजूद युवा शराब, सिगरेट व ड्रग्स जैसी घातक वस्तुओं का सेवन कर रहे हैं, जो उनके स्वास्थ्य और भविष्य दोनों के लिए अत्यंत हानिकारक है।

डॉ. नीतू ठाकुर ने कहा कि भागदौड़ भरी जीवनशैली में स्वस्थ रहने के लिए ऋतुचर्या एवं दिनचर्या का पालन अत्यंत आवश्यक है।

स्वस्थ व्यक्ति ही स्वयं का कार्य सुचारु रूप से कर सकता है और समाज की सेवा में योगदान दे सकता है। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर योग गाइड अजैब सिंह नायर ने उपस्थित लोगों को योग के महत्व के प्रति जागरूक किया तथा भुजंगासन, सर्वांगासन, धनुरासन, गोमुखासन एवं शीर्षासन का अभ्यास करवाया।

शिविर में मधुमेह एवं रक्तचाप (बीपी) की जांच की गई तथा जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी सहित अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।