नवांशहर (पंजाब) के शमशेर सिंह और प्रदीप सिंह गिरफ्तार।
चंडीगढ़, 29 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ पुलिस थाना में हुए ब्लास्ट मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने इस मामले में नवांशहर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) भी बरामद की है।

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शमशेर सिंह और प्रदीप सिंह, निवासी नवांशहर (पंजाब) के रूप में हुई है। यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ आपसी समन्वय में की गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तान समर्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) नेटवर्क के निर्देशों पर काम कर रहे थे।
जांच के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को पंजाब से हिमाचल प्रदेश में आईईडी पहुंचाई गई थी, जिसका इस्तेमाल 1 जनवरी 2026 को नालागढ़ पुलिस थाना में किए गए धमाके में किया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के संबंध कुख्यात आतंकी हरविंद्र सिंह रिंदा और उसके करीबी सहयोगी शुशांत चोपड़ा से भी सामने आए हैं।
मामले में दो अन्य सहयोगियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच अभी जारी है और पूरे आतंकी नेटवर्क को बेनकाब करने की दिशा में यह एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई मानी जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियां मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही हैं।






