/पुलिस थाना मानपुरा के अंतर्गत भी 1.98 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद,

पुलिस थाना मानपुरा के अंतर्गत भी 1.98 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद,

मामला दर्ज

बद्दी, 29 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस जिला बद्दी की स्पेशल सेल-X टीम ने एक और सफलता हासिल की है। गत दिवस गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांव अभिपुर (मानपुरा) के समीप कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को मादक पदार्थ चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान हकीमदीन उर्फ कीम्मू, निवासी गांव चनालमाजरा, डाकघर गुरुमाजरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन (हि.प्र.) के रूप में हुई है। आरोपी अपनी कार नंबर HP-10A-2944 में अवैध रूप से चिट्टा बेचने की फिराक में मौजूद था।

पुलिस टीम द्वारा की गई तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 1.98 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना मानपुरा के अंतर्गत आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है तथा नशा तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।