शिमला, 29 जनवरी ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/नयना वर्मा
राज्य सरकार ने वर्ष 2026-27 के बजट की तैयारियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वित्त विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जन-केंद्रित, सहभागितापूर्ण तथा समाज के विभिन्न वर्गों और हितधारकों के विचारों को प्रतिबिंबित करने वाला बजट तैयार करने के उद्देश्य से आम जनता से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उद्योग, व्यापार एवं किसान संघों, अन्य हितधारकों तथा संस्थानों से भी बजट 2026-27 के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव देने का आग्रह किया गया है। सुझाव प्राप्त करने के लिए वित्त विभाग की वेबसाइट पर एक विशेष वेब पोर्टल आरंभ किया गया है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थान अपने सुझाव 10 फरवरी, 2026 तक ई-मेल के माध्यम से finbudget-hp@himachal.com पर या पत्र द्वारा प्रधान सचिव (वित्त), हिमाचल प्रदेश सरकार, कक्ष संख्या ए-216, आर्मडेल भवन, हिमाचल प्रदेश सचिवालय, शिमला को भेज सकते हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि सुझाव किसी भी विषय से संबंधित हो सकते हैं, जिनमें संसाधनों में वृद्धि, व्यय नियंत्रण, वार्षिक बजट 2026-27 के अन्य बजटीय मुद्दे शामिल हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे नए हस्तक्षेप अथवा योजनाओं पर भी सुझाव दिए जा सकते हैं, जिनसे आम जनता को बेहतर सेवाएं मिलें, गरीब एवं वंचित वर्ग लाभान्वित हों, लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो तथा स्वरोजगार एवं रोजगार सृजन के लिए नई योजनाएं और कार्यक्रम विकसित किए जा सकें।








