/ग्राम पंचायत चेवा में दो एंबुलेंस मार्गों का उद्घाटन

ग्राम पंचायत चेवा में दो एंबुलेंस मार्गों का उद्घाटन

कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने किया लोकार्पण

सोलन(कुमारहट्टी) 30 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

हिमाचल के सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने गत दिवस ग्राम पंचायत चेवा में दो महत्वपूर्ण एंबुलेंस मार्गों का विधिवत उद्घाटन किया।

यह जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी गुप्त राम कश्यप ने बताया कि इन मार्गों के शुरू होने से पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने में बड़ी राहत मिलेगी।

उद्घाटन अवसर पर विधायक सुल्तानपुरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर एंबुलेंस की उपलब्धता जीवन रक्षक सिद्ध होती है। इन मार्गों के निर्माण से अब गंभीर मरीजों, गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्गों को अस्पताल तक शीघ्र पहुंचाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ग्रामीण अधोसंरचना और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने इस पहल के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया और इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस आयोजन में एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इसके अलावा स्थानीय पंचायत प्रधान सुमन लता, जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य, सुनील गोयल, अनेहच पंचायत के प्रधान मोहनलाल, बड़ोग पंचायत के उप प्रधान गुरुदेव शर्मा, बीडीओ सोलन रमेश शर्मा, तहसीलदार कसौली रूप लाल ठाकुर, कमल ठाकुर, एपीएमसी सोलन के सदस्य महेश गुप्ता, बंटी राणा, भानु अग्रवाल, सुलेश बंसल, विजय गुप्ता, अमरलाल, महेंद्र, कुणाल गर्ग, सौभाग्य सिंघल, धर्मपुर थाना प्रभारी दलीप तोमर, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर धर्मपुर नीलम और पंचायत सदस्य तृप्ता कुमारी उपस्थित रहे।