/पुलिस थाना बरोटीवाला द्वारा विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पुलिस थाना बरोटीवाला द्वारा विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बरोटीवाला 30 जनवरी
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल के पुलिस थाना बरोटीवाला की टीम द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ जीबी माध्यमिक पाठशाला, बरोटीवाला में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व, यातायात संकेतों का पालन, तेज रफ्तार से होने वाले दुष्परिणाम तथा सुरक्षित सड़क व्यवहार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों से यातायात नियमों का पालन करने और अपने परिवार व समाज में भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

पुलिस टीम ने बताया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन करने से ही संभव है और इसके लिए प्रत्येक नागरिक को जिम्मेदार एवं सतर्क रहना आवश्यक है।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे और उन्होंने इस जागरूकता कार्यक्रम को उपयोगी बताया।