5 दिनों में 178 वाहनों के चालान
नालागढ़ 31 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान के दिशा-निर्देशों पर बद्दी ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जा रही है।

विशेष रूप से लेन तोड़कर ओवरटेक करने, गलत दिशा से वाहन चलाने तथा अनधिकृत ओवरटेकिंग करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यातायात जाम की स्थिति में कुछ वाहन चालक गलत तरीके से ओवरटेकिंग कर या डबल लेन बनाकर यातायात को बाधित कर देते हैं, जिससे जाम की समस्या और अधिक गंभीर हो जाती है। इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को भी बढ़ाता है।

पिछले पांच दिनों के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 178 वाहनों के चालान मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179 के अंतर्गत किए गए हैं। यह कार्रवाई मुख्य रूप से लेन अनुशासन तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की गई है।
पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा स्वयं भी सरप्राइज़ चेकिंग की जा रही है। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध बिना किसी ढिलाई के सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
बद्दी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, लेन अनुशासन बनाए रखें और गलत दिशा से वाहन न चलाएं।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।









