नालागढ़ 31 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार भूड़ इलाके में अज्ञात हमलावरों ने ‘ताज’ ऑफिस के मालिक राज खान पर हमला करते हुए गोली चला दी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।









