/भूड़ क्षेत्र में फायरिंग की पुष्टि नहीं, मारपीट व हथियार दिखाने के मामले में केस दर्ज।

भूड़ क्षेत्र में फायरिंग की पुष्टि नहीं, मारपीट व हथियार दिखाने के मामले में केस दर्ज।

पुलिस अधीक्षक स्वयं पहुंचे मौके का निरीक्षण करने ।

बद्दी 31 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/वर्मा

औद्योगिक नगरी बीबीएन के भूड़ क्षेत्र के पास आज दोपहर गोली चलने की सूचना को लेकर फैली चर्चाओं पर पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि से इनकार किया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में गोली चलने के कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं।

हालांकि मारपीट और हथियार दिखाकर दहशत फैलाने के आरोपों में पुलिस थाना बद्दी में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जनवरी 2026 को राज मोहम्मद खान, निवासी गांव हांडाकुण्डी, डाकघर मानपुरा, तहसील बद्दी ने शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत में बताया गया कि दोपहर करीब 2 बजे जब वह अपने घर की छत पर नमाज़ अदा कर रहा था, उसी दौरान बिना नंबर प्लेट की बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति मौके पर पहुंचे और उसके तथा उसके बहनोई रफीक के साथ मारपीट की।

आरोप है कि हमलावरों में से एक ने पिस्टल जैसी वस्तु भी दिखाई।


शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक बद्दी तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।


पुलिस ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।