शिमला 17 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
हिमाचल में मतदान होने के बाद मतदाताओ व पार्टी समर्थको में चुप्पी का माहौल देखने को मिल रहा है । पार्टी उम्मीदवार भी अपने अपने क्षेत्र में बूथ पालको व समर्थको से चुनाव समर्थन की पुष्टि करने में मशगूल हो गए है । याद रहे कि 12 नवम्बर को हुए मतदान के परिणाम अभी आने बाकि है लेकिन भावी सरकार के कयास लगाए जाने लोगो का कठिन हो रहे है लोग नई सरकार गठन के बाद विकास कार्यो की दिशा व दशा पर भी चर्चा करते सुने जाते है । सरकारी तन्त्र अपनी गति से काम करता है और उसके लिए निर्धारित बजट का प्रावधान तथा उसके लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं सरकारे करती ही रहती है । राजनैतिक पार्टियां बजट के प्रयोग किस तरह करती है, यह भी राजनैतिक दल अपनी अपनी नीतियो के अनुसार करते रहते है । आम आदमी पार्टी लोगो को सीधे तौर पर लाभ देने के पक्ष में काम करती है जबकि कुछ पार्टिया सार्वजनिक विकास के नीति को अपना कर आगे बढती है । हिमाचल में दो राजनैतिक पार्टिओ के अलावा तीसरे विकल्प के रूप मे उभरती आम आदमी पार्टी के प्रति लोगो का रूझाान कम देखने को मिला है लेकिन मतो कर विभाजन तथा आम आदमी पार्टी को मिलने वाले मत भविष्य में इस पार्टी की सम्भावनाओ के बारे में इंगित करेगा । हिमाचल में किसकी सरकार बनेगी अभी इस बारे में कोई भी सही से आंकलन नही कर पा रहा है । मतदाताओ ने जिस प्रतिशत से ज्यादा मतदान किया है वह बदलाव के संकेत भी करता है लेकिन हिमाचल में किसी भी एग्जिट पोल को लोगो ने सही नही ठहराया है । चुनाव के मतदान के बाद प्रदेश में एक चुप्पी का सा मौळाल बना हुआ है । आगे किस की सरकार बनेगी यहा बात अभी कोई भी पार्टी पूरे दावे के साथ क्लेम नही कर पा रही है । पार्टियो के समर्थक भी चुप्पी लगाए बैठे है ।.










