पुलिस ने किया मामला दर्ज, परिवारजनों की सहायता की दरकार।
नालागढ़ 20 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /नयना वर्मा

नालागढ़ मंडल के मझौली में गत दिवस एक परिवार का चूल्हा फिर बुझ गया मिली जानकारी के मुताबिक मंझोली स्टोन क्रेशर में कार्यरत पंजाब का एक ही युवक जो पिछले 20 सालों से अपनी सेवाएं दे रहा था अचानक दुर्घटना ग्रस्त होकर अपनी जान गंवा चुका है यह जानकारी देते हुए मृतक के परिवार जनों ने हिम नयन न्यूज़ को बताया कि वह पिछले 20 सालों से मंझोली स्टोन क्रेशर पर अपनी सेवा दे रहा था जिसके पीछे दो बेटियां और एक बेटा जो प्लस टू में पढ़ाई कर रहा है तथा एक बेटी नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही है पीछे छूट गए ।

जानकारी देते हुए परिवार बताया कि यह हादसा गत दिवस सुबह करीब 10:00 बजे हुआ जब प्रेशर को ऑन किया गया बैल्ट टूटने या उलझने से उनके पिता को अपनी चपेट में ले लिया और वहां मौके पर दम तोड़ दिया।
मृतक व्यक्ति की पहचान हरविंदर सिंह पर श्री हरबंस सिंह गांव आलमपुर तहसील व जिला रोपड के रहने वाले के रूप में हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्यवाही जारी है।

परिवारजनों ने बताया कि कशर मालिक उनके साथ समझौते की बात कर रहे हैं लेकिन हमारे आगामी जीवन के लिए ना काफी है। पीछे रहे परिवार में दो बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिनके जीवन को भी विराम लग गया।
परिवार जनों के मुताबिक मृतक की एक लड़की नर्सिंग कर रही है जबकि एक बेटा प्लस टू में पढ़ रहा है जिनका भविष्य भी घर के कमाने वाले सदस्य के न रहने से अंधकार में हो गया है।
इन हालातों में उनके घर का कमाने वाला एकमात्र सदस्य नहीं रहा तो परिवार के सहारे के लिए मालिक द्वारा दी जाने वाली सहायता ही सहारा बन सकती है।









