/बद्दी की एक निजी कम्पनी में चोरी, मामला दर्ज।

बद्दी की एक निजी कम्पनी में चोरी, मामला दर्ज।

बद्दी 22 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत एक निजी कम्पनी के कम्पनी प्रबन्धन द्वारा गत दिवस कम्पनी से लगभग 215 किलो तांबे की चोरी करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने सुचना मिलते ही कार्यवाही करते हुए भा0द0स0 की धारा 457, 380, 34 के अधीन अभियोग पंजीकृत कर मामले में दो आरोपीयों को, जो की कम्पनी के ही कर्मचारी हैं, गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी देते हुए पुलिस उप अधीक्षक प्रिंयांक गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान (1) राधे श्याम यादव पुत्र श्री रमेश राम निवासी भोजपुर, बिहार व (2) रवीन्द्र कुमार पटेल पुत्र श्री भीमसेन पटेल निवासी दिवा, मध्य प्रदेश के तौर पर हुई है। आगामी कार्यवाही जारी है।