टिपर चालक की कथित लापरवाही से गई नन्ही बच्ची की जान।
नालागढ़ 23अकतूबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ नयना वर्मा
गत शाम NH-105 पर दत्तोवाल में एक टिप्पर HP12-D-4986 ने एक नीजी बस को लापरवाही व तेज रफ्तारी से ओवरटेक करते समय सडक पार कर रही बच्ची को टक्कर मार दी और मौके से टिप्पर सहित फरार हो गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसा मे घायल हुई लडकी को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज हेतू नालागढ अस्पताल ले जाया गया जहां उपरोक्त बच्ची की मृत्यू हो गई ।
मृतक बच्ची की पहचान राखी कुमारी पुत्री श्री शत्रुघ्न साहनी गांव राजनगर कसइयओनआ जिला मधुवनी बिहार के तौर पर हुई है ।
पुलिस थाना नालागढ़ में भा0द0स0 की धारा 279,304-A व मोटर वाहन अधिनियम की धारा 187 के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही जारी है ।










