शिमला 27 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
पाकिस्ताान के नम्बरो से ठगो के फोन आने से सावधान करने के लिए हिम नयन न्यूज द्वारा कुछ नम्बर भी शेयर करके सावधान किया था जिस का असर हिमाचल में हिम नयन न्यूज के पाठको व उनके सम्पर्क में आने वाले लोगो के उपर तो अवश्य हुआ और यह ठग यहां कोई ठगी करने में कामयाब नही हुए लेकिन गत दिवस पाकिस्तान के नम्बरो से आने वाली इन ठगो की काल का शिकार पंजाब डेराबस्सी के निवासी एक विधवा रूखसाना परबीन हो गई ।
( हिम नयन न्यूज की पहली न्यूज का लिंक)
मिली जानकारी के मुताबिक 42 वर्षीय रूखसाना परबीन पत्नी स्व सोहेदुल इस्मान वासी डेराबस्सी यहा एलम मीट पलांट में पैकिंग हैल्पर के रूप में काम करती है जिसको उन्ही दिनो इन्ही पाकिस्तानी नम्बरो से वाहट्स एप काल आ रही थी जिस में उस को सस्ते दरो में आई फोन. गोल्ड की वॉच. कपडे व 5000 पाउंड कैश .मिलने की बात कही गई और रूखसाना इन के झांसे मंे आ गई जिसने अपने खाते में जमा की जमा पुंजी 96 हजार रूपए चुकता कर दिये ।
जब रूखसाना परबीन ने सामान देने की बात की तो उन्होने पार्सल एयरपोर्ट से निकलवाने के लिए 40 हजार रूपए और मांगे लेकिन रूखसाना परबीन के पास कोई पैसा न बचने के कारण वह इस रकम को अदा नही कर पाई । ठगो ने अपने सभी नम्बर बन्द कर दिए और रूकसाना हाथ मलती अपनी किस्मत व ना समझाी पर रो रही है ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और फाईलो मंे दम तोड जाएगा ।
हिम नयन न्यूज अपने सभी पाठको व उनके सम्पर्क वालो को पुनः सावधान करते है कि इस तरह के ठगो से सावधान रहे ।