नालागढ़ 30 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ नयना वर्मा
पुलिस थाना नालागढ़ तथा थाना बद्दी में गुप्त सूचना के आधार पर जुआ खिलाने के आरोपी मैं दो व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ़ थाना के अंतर्गतआरोपी श्याम लाल पुत्र श्री जीत राम गांव सेरी तह0 नालागढ जिला सोलन हि0प्र0 के खिलाफ जुआ अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया जिस पर पीरस्थान के नजदीक लोगों को जुआ खेलने के उकसाने का आरोप है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्याम लाल से तालाशी के दौरान 2140/- रूपये व पर्ची दड्डा सट्टा बरामद की गई है ।
जबकि पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान बस स्टैंड बद्दी के नजदीक आरोपी दिलशाद पुत्र मुबारक अली गांव जोवही नारेन्द्र डा0 जेवही दयाल तह0 तमकोहीराज जिला खुशीनगर उ0 प्र0 को लोगों को जुआ खेलने के उकसाते हुए पाया जोकि लोगों को 100 रू लगा कर 200 रू देने का लालच देकर द़डा सट्टा लगवा रहा था । जिस पर पर पुलिस थाना बद्दी में दिलशाद उपरोक्त के खिलाफ जुआ अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया जो है । दिलशाद उपरोक्त से तालाशी के दौरान 700/- रूपये बरामद किए गए है ।










