/टी 20 सीरीज में भारत को 1-0 से बढत ,सूर्य कुमार यादव की सेंचुरी के दम पर टीम इण्डिया का बडा स्कोर ।

टी 20 सीरीज में भारत को 1-0 से बढत ,सूर्य कुमार यादव की सेंचुरी के दम पर टीम इण्डिया का बडा स्कोर ।


न्यूजीलैंड (ऑकलैण्ड) 20 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /तरूष ऐरी



न्यूजीलैंड के माउंट मॉन्गनुई के ओवल मैदान पर भारत.न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी.20 मुकाबले टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करवाई । ‌‌इसी के साथ टी 20 सीरीज में भारत ने 1.0 से बढ़त हासिल कर ली है। याद रहे कि पहला टी.20 बारिश के कारण रद कर दिया गया था। इस जीत का श्रेय टीम इंडिया केधुरन्दर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादवको जाता है । ‌ सूर्य कुमार ने आज शानदार खेल दिखाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कीए बाउंड्री का कोई ऐसा कोना नहीं जहां सूर्य कुमार ने गेंद नहीं पहुंचाई हो। ‌न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी.20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का स्कोर बनाया है। सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने ये बड़ा स्कोर बनाया है।