शिमला (बद्दी) 6 नवंबर
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ रजनीश ठाकुर
क्रिप्टोकरंसी फ्रॉड पर विधानसभा में मुद्दा उठा गया और हिमाचल सरकार ने तुरत एक एसआईटी गठित की एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए इस मामले पर जुड़े आठ और आरोपियों को गिरफ्तार किया इनमें एक महिला कांस्टेबल और चार पुलिस जवान और एक फॉरेस्ट गार्ड भी शामिल है एसआईटी की सबसे बड़ी कार्रवाई की है और जो लोग और बड़े सरगने जिन्होने आम जनता का पैसा लूटा अब उनके ऊपर क्रिप्टो करेंसी के जुड़े मामले मैं एसआईटी धड़ाधड़ गिरफ्तारियां कर रही है ऐसा ही मामला एक कांगड़ा के समलेहरा निवासी पुलिस जवान नरेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है और जाउरी हमीरपुर में तैनात है ऊना की बनगढ़ जेल के वार्डन एवं हमीरपुर निवासी सुनील कुमार ,हमीरपुर निवासी कृष्ण दत्त और नादोंन में फॉरेस्ट गार्ड एवम निवासी सुजानपुर रामकुमार राणा को गिरफ्तार किया गया है एसआईटी ने हमीरपुर के जाहू मै तैनात मोरसू की महिला पुलिसकर्मी ज्योति पत्नी पंकज राणा को भी गिरफ्तार किया है
जिला सोलन के बद्दी से भी हुई है बड़ी गिरफ्तारी, बद्दी के मानपुरा नील धीमान और बद्दी के गुरदीप ने भी किया लोगो के साथ बड़ा घोटाला अब एसआईटी ने किया गिरफ्तार
बता दें कि क्रिप्टोकरंसी में करोड़ों का घोटाला और आम जनता का पैसा खाने वालों में बद्दी के खरुनी मानपुरा निवासी नील धीमान चार आईआरबीन बटालियन जंगलबेरी मैं तैनात निवासी शत्याना सरकाघाट बलवीर सिंह और सोलन के बद्दी निवासी गुरदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है इन सभी पर बड़े आरोप लगे हैं इस फ्रॉड मैं एसआईटी अब तक 18 गिरफ्तारिया कर चुकी है गिरफ्तारी की तलवार अभी उन लोगों पर भी लटकी है जिन्होंने जनता के करोड़ो रुपए खाकर डंकार तक नही मारा, इस फ्रॉड का हिमाचल के मंडी का सुभाष शर्मा देश छोड़कर भी फरार हो गया है उसे वापस लाने के लिए लुक आउट नोटिस जारी भी कर दिया गया है
2500 करोड़ का है फ्रॉड, हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और पत्रकारों ने की थी विधानसभा में बड़ी पैरवी और फिर हुआ एसआईटी का गठन बता दे की विधानसभा में एक मुद्दा उठा था जिसमे मंत्रियों से लेकर विधायकों और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के साथ ,मीडिया के द्वारा भी यह मुद्दा उठाया गया था कि हिमाचल में क्रिप्टो करंसी जैसे बड़े फ्रॉड हो चुके हैं क्रिप्टो करंसी एक ऐसा जहर बन चुका था जो कि मीठा जहर बोला जा सकता है, जो इसके शामिल शामिल सरगना लोग जो थे जिन्होंने लोगों को यह आदत लगा कर लूटा








