/राजकीय महाविद्यालय रामशहर में कैरियर मार्गदर्शन, वित्तीय साक्षरता जगरुक शिविर आयोजित

राजकीय महाविद्यालय रामशहर में कैरियर मार्गदर्शन, वित्तीय साक्षरता जगरुक शिविर आयोजित

नालागढ़ ( रामशहर) 8 नवंबर
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ नयना वर्मा।

राजकीय महाविद्यालय रामशहर में आज कैरियर मार्गदर्शन और परामर्श सेल द्वारा एक वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस दौरान सेबी और बीएससी के वित्तीय प्रशिक्षक अरविंद साहनी संसाधन ने इसमें बीए प्रथम द्वितीय तृतीय तथा बीकॉम प्रथम द्वितीय तृतीय वर्ष के विद्यार्थी शामिल हुए जिहोंने जीवन में निवेश के महत्व की आवश्यकता पर चर्चा की साथ में बताया कि आपात स्थिति में किस तरह
इंतजाम करना चाहिए इन बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने निवेश नियोजन व शेयर बाजार के बारे में चर्चा की और इस बात पर प्रकाश डाला कि किसी को अपना धन कैसे और कहां निवेश करना चाहिए।

उन्होंने सुदृढ़ विधि योजना और नियोजन निर्णय पर ध्यान केंद्रित किया छात्रों को शेयर बाजार वर्कर्स और निवेश योजना के बारे में जानकारी दी ।निवेश म्युचुअल फंड किसी बुद्धिमान निवेश के सिद्धांतों पर भी चर्चा की गई विभिन्न विश्व योजना म्युचुअल फंड आदि के बारे में बताया गया ।कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग सेल की संयोजक डॉक्टर तनु कलसी ने गतिविधि का संचालन किया।

मंच संचालन प्रोफेसर रितु ने किया प्राचार्य प्रोफेसर सिमरन जल्दियाल प्रोफेसर दुर्गा नेगी प्रोफेसर संदीप कुमार प्रोफेसर सुमन प्रोफेसर शशि के पालनाता और कार्यक्रम में संजीव कुमार आईटी उपस्थित रहे 70 में 65 भागवत छात्रों ने भाग लिया ।