/वन डे विश्व कप के पहले सेमी फाइनल में न्यूजीलैण्ड नही दे पाया भारत की टीम को टक्कर ।

वन डे विश्व कप के पहले सेमी फाइनल में न्यूजीलैण्ड नही दे पाया भारत की टीम को टक्कर ।

भारत चार विकेट खो कर 397 रन बना ,पहुंचा फाईनल में ।

न्यूजीलैण्ड (ऑकलैण्ड ) 16 नवम्बर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा


वन डे विश्व कप के पहले सेमी फाइनल में मेजवान भारत ने न्यूजीलैण्ड को 70 रनो से हराए जाने पर यहां कीवी लोगो में भारी मायुसी देखने को मिल रही हे । न्यूजीलैण्ड और भारत की टीमें चार साल बाद सेमी फाइनल में आमने सामने आई थी ।

याद रहे कि पिछली बार 2019 में न्यूजीलैण्ड की टीम ने भारत को हरा कर फाईनल में अपनी जगह बना ली थी लेकिन इस बार भारत ने न्यूजीलैण्ड को हरा कर अपनी फाईनल की एण्ट्री को पक्का कर लिया । अब भारत की टीम 19 नवम्बर को अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी । भारत को मुकाबला इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमी फाइनल के विजेता ता से होगा ।


मुब्बई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शम्मी का जादू देखने को मिला , शमी ने इस बाद पुनः पाच विकेट हॉल अपने नाम किया । इस सेमी फाइनल में न्यूजीलैण्ड की टीम से टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर मिला और न्यूजीलैण्ड टीम के लिए चार विकेट खो कर 397 रन बना कर अपनी जीत पक्की कर ली थी जिस पर न्यूजीलैण्ड टीम सभी विकेट खो कर मात्र 327 रन ही बना पाने में कामयाब हो सकी ।

भारत की इस जीत के बाद न्यूजीलैण्ड के खेल प्रेमियो में मायुसी देखने को मिली लेकिन खेल प्रंमियो ने अपने खिलाडियो के प्रति कोई भी अभद्र टिप्पणी व अनेक्ष्छा जाहिर नही की ।यहां क्रिकेटर तरूष एैरी से हिम नयन न्यूज ने जब बात की तो उन्होने बताया कि न्यूजीलैण्ड की टीम ने तैयारी तो खूब की थी लेकिन खिलाडी कई बार मैदान में नही चल पाते है या दूसरी टीम के दबाव में आ जाते है । उन्होने बताया कि खेल में हार जीत तो लगी ही रहती है ।