/दक्षिण ऑकलैण्ड में कथित अपहरण की शिकायत । पुलिस की तुरन्त कार्यवाही से अनहोनी होने से बची ।

दक्षिण ऑकलैण्ड में कथित अपहरण की शिकायत । पुलिस की तुरन्त कार्यवाही से अनहोनी होने से बची ।


न्यूजीलैण्ड (ऑकलैण्ड ) 22 नवम्बर,
साभार /सौजन्य ,वन न्यूज

दक्षिण ऑकलैंड में एक कथित अपहरण की शिकायत पुलिस को की गई जिस पर सार्जेंट डेव पेआ ने पत्रकारो को बताया कि आज सुबह लगभग पौने सात बजे क्लेडन पार्क में रोस कॉन रोड पर एक व्यवसाय परिसर से फोन द्वारा इस कथित अपहरण की शिमायत मिली जिस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पीडिता का ब्यान लिया जिस में पीडिता ने उसका वाहन चुराने का आरोप लगाया और अपहरण कर्ताओ के पास बन्दूक होने की बात कही ।

साजेंट डेव पेआ ने पत्रकारो को बताया कि पुलिस ने वाहन को पापाटोएटो में केर्स रोड पर देखा और ईगल हेलीकॉप्टर से उन पर नजर रखना शुरू किया । वाहन को खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था और कई वाहनो से टकराया भी गया और अंत$ पाह रोड के चौहारे के पास हिल साईड रोड पर खडा पाया गया ।
उन्होने बताया कि वाहन में कोई भी बन्दूक नही मिली है और पुलिस मामले में छानबीन कर रही है ।