शिमला 24 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /नयना वर्मा
राष्ट्रीय ब्राहम्ण परिषद ने हिमाचल ब्राहम्ण परिषद के अध्यक्ष पर पर सोलन के विकास शर्मा को मनोनीत कर दिया है । मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय ब्राहम्ण परिषद के राष्ट्रीय अघ्यक्ष पंडित अन्नत मोहन शुक्ल की अनुमति के पश्चात राष्ट्रीय ब्राहम्ण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डा0 ए के चौबे द्वारा नियुक्ति पत्र संख्या 54 दिनांक 23 नवम्बर 2022 विकास शर्मा को हिमाचल ब्राहम्ण परिषद के अध्यक्ष के रूप में नियक्त कर दिया है। इस नियुक्ति पत्र के द्वारा की गई नियुक्ति का कार्यकाल 31 दिसम्बर 2023 तक रखा गया है । विकास शर्मा को उनकी इस नियुक्ति पर लोगो ने बधाई दी है और ब्राहम्ण समाज के उत्थान के लिए कार्य किए जाने की उम्मीद जताई है । याद रहे कि विकास शर्मा युवा अध्यक्ष्या मनोनीत किए गए है जिन से ब्राहम्ण समाज को काफी उम्मीदे लगी होना सवभाविक है । इस बारे में जब हिम नयन न्यूज ने विकास शर्मा से बात की तो उन्होने कहा कि वह हिमाचल में ब्राहम्ण समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का पूरा प्रयास करेंगे । उन्होने राष्ट्रीय नेताओ के विश्वास के लिए उनका भी धन्यवाद किया ।











