/आर्टिफिसील इण्टैलीजैस के चलते न्यूजीलैण्ड में भी सरकार कर सकती है कर्मचारियो में कटौती ।

आर्टिफिसील इण्टैलीजैस के चलते न्यूजीलैण्ड में भी सरकार कर सकती है कर्मचारियो में कटौती ।

न्यूजीलैण्ड (ऑकलैण्ड ) 26 नवम्बर
हिम नयन न्यूज/ साभार वन न्यूज

दुनिया में बढती आर्थिकी मन्दी तथा आर्टिफिसीयल इन्टैलिजैन्स के चलते न्यूजीलैण्ड की सरकार भी बैंक आफिस ,सार्वजनिक सेवा नौकरियो में कटौती करने पर विचार कर रही है ।

मिली जानकारी के मुताबिक नेशलन और एसीटी पार्टियो ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान इस बात का एलान किया था कि वह इस बारे में विचार विमर्श करेंगी और वह उन्होने करना शुरू कर दिया है । याद रहे कि पार्टी ने वर्ष 2017 के आंकडो के सन्दर्भ में हेडकाउंट की समीक्षा करने का वादा किया था जिस पर उस समय लेबर पार्टी को समर्थन मिला था ।


एसीटी पार्टी के नेता सेमुर ने नेशलन पार्टी के साथ हुए समझौते का विवरण देते हुए यहां पत्रकारो को बताया कि पूर्व में बताए गए आंकडे सही नही रहे होगे और नई सरकार अब इस बारे में विभाग प्रमुखो व अधिकारियो के साथ विचार कर रही है जिसके बाद इस बारे में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी ।

उन्होने उम्मीद जाहिर की है कि सार्वजनिक सेवा से बैंक आफिस व नौकरियो को कम किया जा सकता है । उन्होने बताया कि एसीटी और नेशनल एजेंसी कर्मचारियो की संख्या कम करने पर सहमत है ,जिस पर विचार विमर्श करने के बाद किसी निर्णय पर पहुंचा जाएगा ।