/औधोगिक नगरी बीबीएन में नही रूक रहे सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान करने वाले । पुलिस ने आज भी पकडे 14 नशेडी ।

औधोगिक नगरी बीबीएन में नही रूक रहे सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान करने वाले । पुलिस ने आज भी पकडे 14 नशेडी ।


नालागढ 25 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

औधोगिक नगरी बीबीएन में सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान करने वाले लोगो पर पुलिस सख्ती कर रही है लेकिन इस के बावजूदभी धुम्रपान करने वाले नशेडी सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान करने से नही हट रहे है । मिली जानकारी के मुताबिक आज बद्दी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 14 चालान कोटपा अधिनियम के तहत किये तथा 2100ध्. रूपये जुर्माना किया गया है।
याद रहे कि आए दिन पुलिस औधोगिक नगरी में इन धुम्रपान करने वालो को जुर्माना लगाने का कार्य कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी यह लोग अपनी आदत से बाज नही आ रहे है । पुलिस ने आज 2100 रूपए जुर्माना बसूल भी कर लिया परन्तु लोगो सार्वजनिक स्थानो पर घुम्रपान करने कीे लत से बाज नही आ रहे है ।जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आज पुलिस ने 14 चालान किए और 2100 रूपए जुर्माना वसूल किया गया है ।