/राजकीय आदर्श वरिष्ठ विधालय रामशहर में एन एस एस शिविर शुरू। प्रधानार्चाय बंदना सेठी ने किया शुभारम्भ ।

राजकीय आदर्श वरिष्ठ विधालय रामशहर में एन एस एस शिविर शुरू। प्रधानार्चाय बंदना सेठी ने किया शुभारम्भ ।


नालागढ 25 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो


जिला सोलन के राजकीय आदर्श वरिष्ठ विद्यालय रामशहर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारम्भ प्रधानाचार्य वंदना सेठी के कर कमलो द्वारा किया गया । मिली जानकारी के मुताबिक इस शिविर में 51 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। यह शिविर 25/11/2022 से 01/12/2022दिसंबर तक चलेगा ।इस शिविर में 25छात्राएं एवं 26 छात्रा भाग ले रहे हैं। पाठशाला प्रधानाचार्य एवं शिविर की मुख्य अतिथि वंदना सेठी ने स्वयंसेवकों को एनएसएस की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर स्टाफ के वरिष्ठ प्रवक्ता संजय ठाकुर एसुरेंद्र ठाकुर हिस्ट्री मैडम वीना कंवर एमीना मैडम ए और मैथ के प्रवक्ता विवेक सूद वह कॉमर्स के प्रवक्ता हरदीप सैनी उपस्थित थे।

एनएसएस प्रभारी हरि सिंह ठाकुर ने बच्चों को एनएसएस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दीए और सभी बच्चों को इस सात दिवसीय शिविर में अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया । इस सात दिवसीय शिविर में सभी स्वयंसेवी पाठशाला प्रांगण की साफ सफाई साथ में लगे तालाब की साफ सफाई और गोद लिए गांव धूहर की गलियों की साफ.सफाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेंगे।