/राजकीय महाविधालय रामशहर में इन्ट्रोडेक्शन आफ बेसिक ट्रैफिक सिगनलज पर पावर पॉईट प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिता आयोजित ।

राजकीय महाविधालय रामशहर में इन्ट्रोडेक्शन आफ बेसिक ट्रैफिक सिगनलज पर पावर पॉईट प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिता आयोजित ।


कुमारी हेमलता ने हासिल किया पहला स्थान ।

नालागढ 27 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

नालागढ उपमण्डल के राजकीय महाविधालय रामशहर में गत दिवस रोड सेफटी क्लब के सौजन्य से इन्ट्रोडेक्शन आफ बेसिक ट्रैफिक सिगनलज पर पावर पॉईट प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में कालेज के दस छात्रो ने पावर पॉईट के माध्यम से अपनी प्रस्तुती प्रस्तुत की ।

यह प्रतियोगिता सेफटी क्लब की प्रभारी प्रो सुमन की देखरेख में आयोजित की गई। मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी हेमलता ने हासिल किया जबकि द्वितीय स्थान कुमारी मनीषा ने हासिल किया तथा कुमारी प्रिया तीसरे स्थान पर रही । इस अवसर पर कालेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रों सतविन्द्र सिंह ने विजेयताओ को बघाई दी और प्रतिभागियो के तकनीकी ज्ञान की सराहना की । इस अवसर पर कालेज के वरिष्ठ प्रों दुर्गा चन्द नेगी प्रो शशी किरण पालनाटा प्रो तनु कलसी तथा कालेज के संजय कुमार भी मौजूद रहे ।