एन एस एस शिविर में भाग ले रहे बच्चो में देखने को मिल रहा भारी उत्साह ।
नालागढ 27 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामशहर में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दुसरे दिन रिवालसर तालाब के आस पास की गंदगी को साफ किया और स्कूल के मुख्य द्वार से ले कर रामशहर .चमदार सडक तक झाडियो को काट कर सफाई की ।

जबकि तीसरे दिन एनएसएस स्वयंसेवकों ने पाठशाला परिसर के अंदर के कैंपस की साफ सफाई की और एनएसएस वाटिका को सजाया गया उसके साथ पाठशाला के साथ लगे कॉलेज भवन के आसपास की झाड़ियों को काटा गया और क्यारियों की साफ.सफाई की गई।

सत्र के दौरान वन विभाग से आए अधिकारी सतीश कुमार ने बच्चों को पेड़ों के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक से बताया कि वनों को कैसे आग से बचा जा सकता है और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया । इसके बाद शाम के समय बच्चों को परेड कराई गई और खेलकूद गतिविधियां कराई गई। शाम होते ही बच्चों को संध्या कीर्तन कराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।










