/भारत के तीन राज्यो में भाजपा की जीत से , केंन्दीय मन्त्री अनुराग ठाकुर को , उनके घर में घेरने की कांग्रेस की रणनीति पर विपरीत प्रभाव ।

भारत के तीन राज्यो में भाजपा की जीत से , केंन्दीय मन्त्री अनुराग ठाकुर को , उनके घर में घेरने की कांग्रेस की रणनीति पर विपरीत प्रभाव ।


शिमला 4 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /व्यूरो /वर्मा


भारत के तीन राज्यो के चुनाव में भाजपा को मिली जीत से हिमाचल के भाजपाईयो के हौंसले भी बुलन्दियो पर है। मिली जानकारी के मुताबिक आगामी लोक सभा चुनाव के लिए भाजपाईयो के लिए यह तीन राज्यो की जीत एक संजीवनी के रूप में दिख रही है । हिमाचल की चारो लोक सभा चुनाव क्षेत्रो में से कांग्रेस के लिए हमीरपुर की सीट चुनौतिपूर्ण मानी जा रही है । कांग्रेस ने इस बार हमीरपुर से केन्द्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को देखते हुए यहां से मुख्य मन्त्री व उप मुख्य मन्त्री बना कर इस सीट पर अपनी पकड मजबूत करने का प्रयास किया है लेकिन भारत में बदलते राजनैतिक समीकरण या यूं कह ले कि भारत के तीन राज्यो में भाजपा की जीत ने यहां हिमाचल में केन्द्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर को घेरने में कांग्रेस के राजनीतिक प्रयासो का मुकाबला करने के लिए भाजपाईयो के हौंसलो को बुलंदिया मिल गई ।

भारत के तीन राज्यो में भाजपा को जीत मिलने से हिमाचल के हमीरपुर संसदीय सीट के लिए यहां के कांग्रेस नेताओ के प्रयासो को चुनौती खडी होती नजर आ रही है । हिमाचल में हमीरपुर संसदीय सीट से वर्तमान में सरकार के मुख्य मन्त्री व उप मुख्य मन्त्री होने से यहां के केन्द्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर के लिए कांग्रेस की चुनौतियो को दुसरे नजरीए से देखा जाने लगा है । लोक सभा के आगामी 2024 के चुनाव पर हाल ही में आए तीन राज्यो के चुनाव परिणामो का असर यहां के मतदाताओ पर भी आना सवभाविक है । वर्तमान में दोनो राजनैतिक पार्टियो के दिग्गज हमीरपुर लोक सभा चुनाव क्षेत्र से आते है भाजपा के अनुराग ठाकुर के साथ भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी इसी क्षेत्र से आते है । अब देखना यह है कि हिमाचल में अपना अपना प्रभाव रखने वाली दोनो राजनैतिक पार्टियो को इन तीन राज्यो के चुनाव परिणामो का क्या असर रहता है । राजनैतिज्ञो की माने तो हिमाचल में भी इन तीन राज्यो के परिणाम भाजपा के पक्ष में जाने से यहां के भाजपाईयो के भी हौंसले बुलन्द हो गए है । देखना यह है कि यहां के भाजपाई आगामी लोक सभा चुनाव में किस तरह कांग्रेस को टक्कर देते है ।