भारत जोडो यात्रा में हिस्सा ले रही है रानी प्रतीभा सिंह व विक्रमादित्य सिंह ।
शिमला 27 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

हिमाचल के कांग्रेस नेताओ में विधान सभा चुनाव के परिणामो का बेताबी से इन्तजार किया जा रहा है । यह बात हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्षा रानी प्रतीभा सिंह ने राहुल गांधी के भारत जोडो यात्रा के मंच पर भी अपने सम्बोधन में कही । प्रतिभा सिंह आज कल भारत जोडो यात्रा में हिस्सा ले रही है ।

उनके साथ उनके सुपुत्र विधायक विक्रमादित्य भी है । मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान रानी प्रतिभा सिंह ने राहुल गांधी को हिमाचल की पहाडी टोपी भी पहनाई जिसे हिमाचल के ताज के रूप में भेट किया गया । विधान सभा चुनाव के परिणाम के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां तथा मतदाता गण भी बेताबी से इन्तजार कर रहे है ।











