सोलन 29 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ कमल चौहान

हिमाचल की तला कश्यप को सिंगिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वीरांगना झलकारी बाई नेशनल आवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है । यहां मिली जानकारी के मुताबिक 1857 के स्वतंत्र संग्राम की शहीद वीरांगना झलकारीबाई की जयंती के पावन अवसर पर भारतीय कोली कोरी समाज महासंध के तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अधिवेशन का आयोजन पिछले दिनो वैश्य महासभा भवनए पचकुइयाँ चौराहाए आगरा उत्तर प्रदेश पर किया गया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाली कोली समाज की राष्ट्रीय प्रतिभाओं को बीरॉगना झलकारीबाई नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें हिमाचल की लता कश्यप को भी सिंगिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बीरॉगन झलकारीबाई नेशनल अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया । लता कश्यप को इस आवार्ड प्राप्ती पर लोगो ने बधाई प्रदान की है ।










