नालागढ 29 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
राजकीय महाविद्यालय राम शहर में आज रोड सेफ्टी क्लब द्वारा अलग-अलग विषयों पर भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।यह जानकारी देते हुए क्लब की संयोजक प्रोफेसर सुमन कुमारी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों की महत्ता पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, मूलभूत यातायात इशारों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की प्रतियोगिता आयोजित की गई इनके विजेता प्रतिभागियों को कैश प्राइज वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि प्रथम आने वाले विद्यार्थी को ₹500 द्वितीय स्थान पर रहे छात्र को ₹400 तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले को ₹300 की राशि प्रदान की गई ।उन्होंने बताया कि पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में हेमलता को प्रथम स्थान मनीषा को द्वितीय स्थान तथा प्रिया को तृतीय इनाम दिया गया ,है इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग में दीपक को प्रथम मनीषा को द्वितीय तथा मोनिका को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया है ।

क्लब की संयोजक प्रोफेसर सुमन कुमारी ने बताया कि यह राशि यातायात विभाग हिमाचल सरकार द्वारा निर्देशक शिक्षा के माध्यम से शिक्षण संस्थानों को प्रदान की गई है, उसी के अंतर्गत यह प्रतियोगिताएं व गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि सभी कैश प्राइस आज महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य सतविंदर सिंह द्वारा वितरित किए गए इस कार्यक्रम में प्रोफेसर दुर्गा चंद नेगी प्रोफेसर शशी किरण पाल नाटक वह कर्मचारी संजय कुमार भी उपस्थित रहे।









