/द ग्रेट खली अकादमी करनाल में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप विजेता योगेश चोैहान को उनके पैतृक गांव हरिपुर धार में जोर दार स्वागत।

द ग्रेट खली अकादमी करनाल में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप विजेता योगेश चोैहान को उनके पैतृक गांव हरिपुर धार में जोर दार स्वागत।


सोलन 1 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान


गत दिवस द ग्रेट खली अकादमी करनाल में आयोजित शो वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के विजेता हिमाचल योगेश चौहान के अपने पैतृक घर अपने गांव हरिपुरधार पहुंचे जहां पर करीब 1500 लोगो ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ जोर शोर से स्वागत किया गया । मिली जानकारी के मुताबिक स्वागत समारोह में स्थानीय नेता सहीराम चौहानए दलीप चौहानए पूर्व पंचायत समिति अध्यक्षए श्रीमती कमला चौहान पूर्व सदस्य जिला परिषदए हीरा सिंह चौहान एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। योगेश चौहान के अपने गांव पहुंचने पर सभी लोगो के बीच खुशी की लहर दौड़ रही है। लोगो ने योगेश चौहान को मुबारक बाद देने के साथ साथ इनकी लग्ती आयु की भी कामना की तथा भविष्य में भी सफलता की कामना की।