/हिमाचल के राज्यपाल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

हिमाचल के राज्यपाल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

राजनीति विशेज्ञय निकाल रहे इस भेट के कई अर्थ।

शिमला 04 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो।

हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गत सायं नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। यह एक शिष्टाचार भेंट बताई गई है जबकि राजनैतिक गलियारो में इस भेट को अन्यत्र जोडा जा रहा है ।राजनीति विशेज्ञय इस भेट के कई अर्थ निकाल रहे है ।