/विश्व धरोहर शिमला कालका नैरोगेज रेल लाईन पर अब दौडेगी पैनारमिक पारदर्शीय मिनी बन्देमातरम ट्रेन ।

विश्व धरोहर शिमला कालका नैरोगेज रेल लाईन पर अब दौडेगी पैनारमिक पारदर्शीय मिनी बन्देमातरम ट्रेन ।

कालका से सोलन का ट्रायल पूर्ण ,पर्यटको का आकर्षण होगी पैनारमिक ट्रेन ।


सोलन 5 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूेज /ब्यूरो /कमल चौहान

कालका.शिमला नैरोगेज रेल लाइन पर जल्द पैनोरमिक ;पारदर्शीद्ध श्मिनी वंदेभारतश् ट्रेन दौड़ेगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड की ओर से कोच तैयार किए जा रहे हैं। पहले चरण में रेलवे बोर्ड की ओर से पैनोरमिक शैल और लगेज बोगी को ट्रायल के लिए तैयार किया है। इसका ट्रायल रेलवे बोर्ड ने शुरू कर दिया है। गत दिवस एक खाली शैल का ट्रायल कालका से शिमला तक किया गया। पहले पड़ाव में कालका से सोलन तक ट्रायल सफर रहा। दूसरे पड़ाव के ट्रायल की रिपोर्ट बोर्ड जल्द सौंपेगा। इस स्पेशल आरडीएसओ ट्रेन में रेल कोच फैक्ट्री ;आरसीएफद्ध के महाप्रबंधक आशेष अग्रवाल समेत अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन आरडीएसओ टीम ने नए शैल की जांच की। यह कोच वर्तमान में चल रहे विस्ताडोम कोच से भी आधुनिक होंगे और पर्यटक पैनोरमिक कोच से खूबसूरत वादियों को निहार सकेंगे।

इन डिब्बो में टॉप रूफ के बजाए किनारे में बड़ी.बड़ी मंत्रमुग्ध करने वाली पारदर्शी खिड़कियां होंगी। पैनोरमिक कोच से लेस स्पेशल ट्रेन ट्रायल के बाद दोपहर करीब 3रू30 बजे शिमला पहुंची। शिमला में आरडीएसओ के अधिकारियों ने कोच की जांच की। कालका.शिमला विश्व धरोहर पर आरामदायक सफर करवाने के लिए रेल मंत्रालय ने कोरोना से पहले नए कोच चलाने का निर्णय लिया था।

मिली जानकारी के मुताबिक
नए कोच का रेल बोर्ड अलग.अलग स्पीड पर ट्रायल कर रहा है। बुधवार को स्पेशल ट्रेन में नए कोच लगाकर 28 की गति पर नैरोगेज रेल लाइन पर चलाया गया। इससे पहले इस कोच को शनिवार से मंगलवार तक कालका से धर्मपुर रेलवे स्टेशन तक ही भेजा गया। इसे 22ण्5 की स्पीड पर ट्रेन चलाई जा रही थी।

कालका.शिमला रेलवे ट्रैक पर अब वर्ल्ड क्लास कोच दौड़ेंगे। पैनोरमिक कोच तैयार किया गया है। इस कोच को आधुनिक तकनीक से बनाया गया है। ट्रायल के बाद ही इसे ट्रैक पर यात्रियों की सुविधा के लिए उतारा जाएगा। ट्रायल के दौरान हर तरह से कोच की जांच की जा रही है। प्रथम चरण में खाली शैल और लगेज बोगी लगाकर ट्रायल किया जा रहा है।.आशेष अग्रवालए महाप्रबंधकए रेल कोच फैक्ट्रीए कपूरथला