/नालागढ से लखविन्द्र सिंह राणा बने भाजपा के उम्मीदवार के एल ठाकुर को नहीं मिल सका पार्टी का टिकट ।

नालागढ से लखविन्द्र सिंह राणा बने भाजपा के उम्मीदवार के एल ठाकुर को नहीं मिल सका पार्टी का टिकट ।

नालागढ 19 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो।


भारतीय जनता पार्टी ने विधान सभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारो की सूचि जारी कर दी है लेकिन नालागढ के पूर्व भाजपा विधायक के एल ठाकुर का नाम इस सूची में शामिल न होने से उनके समर्थको मंे मायुसी देखने को मिल रही है । जबकि कॉग्रेस से आए लखविन्द्र सिंह राणा को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है । भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी सूची में अर्की से रतन पाल को टिकट न दे कर गोविन्द राम शर्मा को टिकट दिया गया है । पार्टी द्वारा जारी सूचि में सभी चुनाव क्षेत्रो के उम्मीदवारो के नाम दर्शाए गए है ।

list 2
list 3