राजनैतिक पार्टियो ने अपने अपने प्रत्याशिये को परिणाम के बाद किसी भी सूरत में बागी न होने देने लिए किए इन्तजामात ।
शिमला 7 दिसम्बर
हिम नयन न्यूज ब्यूरो नयना वर्मा
हिमाचल
विधान सभा चुनाव के परिणाम कल आठ दिसम्बर को आने से पहले राजनैतिक पार्टियो ने अपने अपने प्रत्याशियो को अपने सम्पर्क में ले लिया है और हिमाचल में बागी हुए प्रत्याशियो के साथ भी सम्पर्क साधना शुरू कर दिया है । मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल में भाजपा से बागी हुए उम्मीदवारो पर जहां कांग्रेस ने सम्पर्क साधना शुरू कर दिया है वही कांग्रेस के अपने प्रत्याशियेा पर भी नजर जमाए हुए है । पार्टी सूत्रो के मुताबिक हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला अपने पार्टी के प्रत्याशियेा केा एक जुट करने तथा आगे के राजनीतिक समीकरणो पर नजर जमाए हुए है । भाजपा के पास जहां बडा चेहरा नरेन्द्र मोदी होने के कारण अपनी पकड को मजबूत मान रही है वहीं कांग्रेस कर्मचारियो व भाजपा के विरोधियो को साथ ले कर सरकार बनाने की उम्मीद जता रहे है । हिमाचल के राजनीति में कल परिणााम आने के बाद होने वाली गुटबाजियो का भावी सरकारी बनाने में अहम भूमिक रहेगी । उधर प्रशासन ने मतगणना के लिए पूरी तैयारी कर ली है । संवेदनशील मतगणना केन्द्रो के आस पास धारा 144 लगा दी गई है पुलिस बल भी अतिरिक्त तैनात किए गए है जिस से किसी अप्रिय धटना होने से रोका जा सके ।










