/संजय अवस्थी की जीत पर पिपलुघाट में उनके समर्थको ने निकाली रैली ।

संजय अवस्थी की जीत पर पिपलुघाट में उनके समर्थको ने निकाली रैली ।


सोलन 8 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा


हिमाचल विधान सभा चुनाव में अर्की विधानसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी के जीत जाने के बाद उनके समर्थको में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक अर्की विधान सभाचुनाव क्षेत्र से संजय अवस्थी को लोगो ने दुसरी बार विधायक बना कर उनकी शालीनता तथा शिक्षित होने का लोगो ने उन्हे सादर स्वीकार किया और उनको भारी मतो से विजयी बनाया । संजय अवस्थी की जीत पर अर्की के ग्रामिण क्षेत्रो में उनके समर्थको ने एकत्रित हो कर खुशी का इजहार किया और कांग्रेस जिन्दावाद संजय अवस्थी जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए अपने अपने गांवों में नुक्कड सभाए की ।

मिली जानकारी के मुताबिक संजय अवस्थ्ी के शिमला चले जानेके बावजूद भी लोगो ने आतीशबाजियां चलाई और बाजारो में रैलियां निकाली । सूरजपुर पंचायात के पिपलूघाट में भी संयज अवस्थी के समर्थको ने एक रैली निकाली और संजय अवस्थी जिन्दाबाद के नारे लगाए । इस अवसर पर पंकज कुमार सहित सभी कांग्रेस समर्थक उपस्थित रहे ।