/रोहडू के ठाना गांव में भालू का हमला। 54 वर्षीय प्रेम लाल पापटा को किया घायल ।

रोहडू के ठाना गांव में भालू का हमला। 54 वर्षीय प्रेम लाल पापटा को किया घायल ।

ग्रामिणो ने भालू को पकडने व घायल को मुआवजा देने की उठाई मांग

शिमला 25 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

हिमालय के उंचाई वाले पहाडो पर वर्फ पडने के कारण वहां रह रहे जंगली जानवरो ने अपना रूख निचले हिस्सो को करना शुरू कर दिया है ।भालू चिते इत्यादि खतरनाक जानवर बर्फ वाले क्षेत्रो से पलायन करने लगे है । इसी तरह के एक खतरनाक भालू ने रोहडू के ठाना गांव में पहुच कर एक व्यक्ति को घायल करने का समाचार मिला है ।

मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिले के रोहडू क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ठाना गांव में भालू ने एक 54 वर्षीय पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल की पहचान 54 वर्षीय प्रेम लाल पापटा गांव ठाना तहसील टिक्कर रोहडू हुई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसारए प्रेम लाल पापटा सुबह घर से सेर के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में एक भालू ने उन पर हमला जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद व्यक्ति किसी तरह भालू से जान बचाकर घर पहुंचा और परिजनों को भालू के हमले के बारे में बताया। परिजनो ने घायल प्रेम लाल पापटा को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है।

उधर स्थानीय लोगों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने के लिए वन कर्मियों की टीम तैनात करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।समाचार लिखे जाने तक भालू को पकडा नही जा सका था । वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस भालू को पकडने के लिए योजना बना रहे है ।